SMPS Diagram, Part No4= Output Section

 

Output Section

आउट्पुट सेक्शन का काम है ac को फिर से dc मे convert करना होता है । इसमे शॉर्ट / scholtky diode लगे होते है।

 Problem 

1- इस सेक्शन मे अगर +5v / +12v / +3.3v इनमे से कोई एक वोल्टेज absent है तो इस कन्डिशन मे scholtky diode, coil और capacitor को चेक करे ।

2 - अगर -5v / -12v भी absent हो तो इस कन्डिशन मे केवल diode, coil एण्ड filter capacitor को चेक करे

 

   

 

Very Important

SMPS को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आउट्पुट के तार को मल्टीमीटर से चेक करना पड़ेगा। मल्टीमीटर के काले तार को smps के आउट्पुट काले तार मे लगा देना है ।

Note - SMPS को खोलने से पहले आपको आउट्पुट तार को चेक करना चाहिए ।

सबसे पहले SMPS मे लगने वाले इनपुट socket को चेक करे, अगर मल्टीमीटर मे बीप आती है पावर केबल को SMPS मे connect न करे ।

अगर बीप नहीं आ रही तो सही है ।

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

लैपटॉप रिपेयर पार्ट 1 Voltage Require & Section Knowledge

Software Part 7, block USB port, Bitlocker enable, Block Website.....