Skip to main content

Software Part 7

Bit Locker on drive

बिट लाकर कैसे लगाए



Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा ।

Ø Select drive and right click

Ø Turn on bit locker

Ø Tick on use a password to unlock the drive

Ø Give the password minimum 8 digit

Ø Next

Ø Save the recovery key a file

Ø Select desktop and save

Ø Next

Ø Start encrypting

Ø And system restart

 

How to block usb port

यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे

इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर्फ pendrive या external harddisk नहीं कनेक्ट होगा ।

Ø Window + R

Ø Type regidit

Ø Ok

Ø Hkey – local machine

Ø System

Ø Currant control set

Ø Service

Ø Usb store

Ø Start

Ø Type volume 4 ( for diable )and type 3 ( for enable

Ø Exit

 

How to block Website

वेबसाईट को ब्लॉक कैसे करे

Ø Type notepad on search bar

Ø Right click on notepad

Ø Run to administrator

Ø Yes

Ø Click file option

Ø Open

Ø Open c: drive

Ø Window

Ø System 32

Ø Driver

Ø Etc

Ø Host

Ø Type 127.0.0.1 www.instagram.com ( any website type)

      127.0.0.2 www.youtube.com ( any website type )

      127.0.0.3 www.type any website.com

               >Ctrl + s ( For save )

 

OR

 

Ø Login to administrator account

Ø Open my computer/laptop

Ø Open C:\>

Ø Windows

Ø System 32

Ø Drivers

Ø Etc

Ø Hosts

Ø Open notepad

Ø 127.0.0.1 www.facebook.com ( type any website and block

Ø Ctrl + s ( for save )

आप IP address के last वाले अंक को बढ़ाते हुए जाईए और अलग अलग वेबसाईट को ब्लॉक करते जाए।

 

Floder Hide ( फ़ोल्डर छिपाए )

Ø Select folder and right click

Ø Properties

Ø Trick on hidden option

Ø Apply

Ø Ok

Ø Ok

 

Folder Show ( फ़ोल्डर दिखाए )

Ø Click start pannel

Ø Control pannel

Ø Folder option

Ø View

Ø Check mark show hidden file and folder

Ø Apply

Ø Ok

 

Pendrive Format with diskpart

Ø Run command

Ø C:\> type diskpart

Ø Diskpart :\> type list disk

Ø Diskpart :\> select disk 1 ( जिसे आप फॉर्मैट करना चाहते हो उसे सिलेक्ट करे )

Ø Diskpart :\> clean

Ø Diskpart :\> assign

Ø Diskpart :\> format quick

Ø Diskpart :\> exit

 

 

Format Hard Disk by cmd

Ø Run cmd

Ø C:\> diskpart

Ø Diskpart:\> list volume

Ø Diskpart:\> select volume

Ø Diskpart:\> format quick

 

 

Partition master ( ease us partition master )

Ease us partition master free is free partition software than can resize, move,merge, copy, partition for window 10/8/7/vista/xp.

पार्टिशन मास्टर सॉफ्टवेयर से बिना डिलीट किए भी पार्टिशन को shrink extend या merge कर सकते है और पार्टिशन बना सकते है । अगर simple तरीके से पार्टिशन नहीं बन रहा है तो इस सॉफ्टवेयर से आप पार्टिशन बना सकते है वह भी डाटा को डिलीट या फॉर्मैट के बिना ही ।

 

Data Recovery

Data recovery is the process of restoring data that has been lost, delete, format, corrupt, or mode inaccessible for nay reason. In formation technology ( IT ) , data recovery, laptop, server or external storage system from a backup.

डाटा रिकवरी से आप डिलीट, फॉर्मैट, corrupt हुए फाइल को रिकवर ( फिर से वापस लाना ) कर सकते है ।

Data Recovery Software ( डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर )

Ø a) Recuva

Ø b) Mini tool data recovery

Ø c) Disk Drill

Ø d) glary undelete

Ø e) pandora recovery

Ø f) ease us data recovery

Ø g) soft perfect file recovery

 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...