Skip to main content

लैपटॉप रिपेयर पार्ट 1 Voltage Require & Section Knowledge

 

Block Diagram of Laptop Motherboard

 

Figure –

 



Motherboard Components and Their Function


The main important parts of components of the motherboard are,

1. CPU


CPU stands for Central Processing Unit. It is the heart of the motherboard or the whole computer. It performs arithmetic operations such as addition, subtraction, division, and multiplication, and logical operations such as rotation, moves, and many others. The CPU does not communicate directly with the real world. There are so many peripheral and supporting devices connected to the input and output of the CPU.


2. Clock Generator


It is basically a pulse signal generation circuit. It generates a pulse signal and provides it to all the important devices of the motherboard such as the processor, RAM, and other devices. It makes synchronization between all the devices for communication, data transferring, etc. The speed of the clock generation is measured by Herth(Hz), Megahertz(MHz), or GigaHertz(GHz). All the components connected to the same pulse generator will work simultaneously with the same frequency.


3. Bus


Bus or Busbar is a pathway for data or signal transmission between different components of the motherboard. It is built with so many electrical conductors or conducting paths.


4. Chipset


It is built with different ICs, and devices that manage the data transmission between the processor and different components of the motherboard. Generally, the northbridge and southbridge chipset together are called the chipset.


5. Northbridge and SouthBridge


The northbridge and southbridge are the main two components of the chipset. The northbridge controls the memory units such as RAM, Processor, and the Accelerated Graphics Port(AGP). It is the controlling hub for the memory unit.

On the other hand, the southbridge controls all the Input/Output controls such as USB, IDE, SATA, Ethernet, Audio Codec, and other ports.


6. Slots


Slots are the arrangement for placing or interfacing different devices such as audio cards, RAM, graphics cards, network cards, modems, etc. Here, in the computer motherboard, you will see different types of slots such as PCI(Peripheral Component Interconnect) Slots, Graphic Card Slots, Memory Card Slots, etc. These slots help to connect and disconnect devices very easily.


7. RAM and ROM


RAM stands for Random Access Memory and ROM Stands for Read-Only Memory. RAM is a memory that is used during the program execution by the CPU. It is a temporary memory. CPU stores data temporarily in this RAM. On the other hand, ROM is a permanent memory. Once the data is stored in the ROM, it cannot be deleted. ROM is used to store the main program instructions, BIOS software, etc.


North Bridge = GMCH (Graphic Memory Controller Hub) / MCH

South Bridge = ICH (Input Output Controller Hu)

North + South Bridge = PCH (Platform Controller Hub)

 PCH + CPU inbuild = SOC (System On a Chip)

Graphic Chip = VRAM

 

पहचान

अगर लैपटॉप मदरबोर्ड मे चिप के ऊपर मेटल लगा हुआ चिप मिले तो वह नॉर्थ ब्रिज होगा।

और यदि मेटल लगे चिप के बगल मे ही 4 या 6 या 8 VRAM (काले रंग की आईसी की तरह ही दिखे) लगे मिले तो वह ग्राफिक चिप वाला मदरबोर्ड होगा।

 

·       यदि मदरबोर्ड आपका साउथ और नॉर्थ ब्रिज वाला मिले तो एक साउथ ब्रिज और एक नॉर्थ ब्रिज (जिस पर मेटल लगा हो) और एक CPU मिलेगा।

·       यदि PCH और ग्राफिक वाला बोर्ड होगा तो उसमे आपको एक ग्राफिक चिप (जिसके पास मे VRAM 2 या 4 या 6 या 8 मिल सकते है) और दूसरा आपको PCH चिप मिलेगा । जिस पर स्टील मेटल लगा होता है और तीसरा आपका CPU होगा ।

·       यदि नॉन ग्राफिक मदरबोर्ड होगा तो VRAM आपको PCH के बगल मे नहीं मिलेगा।

 

 Voltage Require

Figure

 

 


 

Note * PCH BIOS work store main setup (CMOS / BIOS setup)

·       EC BIOS work manage power management (ON)

·       EC BIOS inside Super IO. This is programmable IO)

 

पुराने लैपटॉप मे EC बाईओस हुआ करता था जो पावर को management करके super IO को भेजता था । तब जाकर सिस्टम ऑन होता था , लेकिन अब के मदरबोर्ड मे सिर्फ super IO मिलेगा ।

 

Super IO दो प्रकार के होते है –

1)  Programmable

2)  Non-Programmable

 

अब हम कैसे पता करे IO programmable है या non-programmable है, तो इसके लिए हमे सुपर IO पर दिए गए नंबर से online check कर सकते है ।

 

Note आज कल जितने भी super IO programmable ही आते है।

 

Note BIOS 8, 32, 40 पिन की होती है जो मदरबोर्ड मे दिए गए चिप से मोटी और अलग ही होती है।

 

Super IO Company ENE, ITE, NUVOTON, SMS ज्यादातर इस सभी कंपनी की ही मिलती है ।

 

 

 Main Section in Laptop Motherboard

     1. Volt – In Circuit / DC to DC Circuit

2)  2. Charging CKT and discharging CKT (1 और 2 charging सेक्शन मे आएगा)

3)  3.VRM Section

4)  4. Chipset Section / PCH Section (1.05v)

5)  5. Step down Section

6)  6. Camera CKT

7)  7. CD/DVD

8)  8. SATA CKT

9)  9. USB

1010. RAM Section

1111. Touch Pad

1212. Mini WiFi

     13. 1.2v / 1.5 / 1.8v

 

 

  

(1/2) Charging Section

Laptop के motherboard मे सभी section मे 19v की सप्लाइ होती है जो charging section के common point से सभी section को जाती है ।

Figure / Diagram -  

 

 

Output = v.in×R2 / R1+R2

CSR / CLR = जहा काही भी यह लिखा मिले वह current sensor resistor होगा यानि की Fusable resistor होता है ।  

 

सबसे पहले डीसी जैक से होते हुए एक नंबर मॉस्फेट से 2 नंबर मॉस्फेट को जाता है (19वोल्ट की supply मॉस्फेट के किस नंबर पर जाएगा वह depend करता है की N-channel मॉस्फेट है या फिर P-channel मॉस्फेट है, 19 वोल्ट की सप्लाइ ड्रैन या सोर्स दोनों मे से किसी एक पर आएगा)

अब दूसरे नंबर मॉस्फेट से होकर CSR (Fusable resistor) से होते हुए common point / Power SRC / DC BAT (Battery) को जाएगा

 

Common पॉइंट main section होगा इसी पॉइंट से सभी सेक्शन को 19 वोल्ट की supply जाएगी।

अब common पॉइंट से voltage discharge मॉस्फेट से होकर बैटरी को जाएगी, जिससे बैटरी चार्ज होती है। अगर चार्जिंग adaptor को निकाल देते है तो कॉमन पॉइंट से AC supply बंद हो जाएगी और बैटरी की supply चालू हो जाएगी , क्योंकि 5 नंबर मॉस्फेट IC को signal भेजता है की AC adaptor disconnect हो गया है। उसके बाद DC की supply चालू हो जाता है।

 

कॉमन point एक charger के रूप मे काम करता है। adaptor को disconnect करने के बाद IC को पता चल जाता है की DC कनेक्टर से charger को निकाल दिया गया है और फिर battery का discharging मॉस्फेट (5 नंबर मॉस्फेट) disable हो जाता है। Disable होते ही battery से वोल्टेज Fusable रिज़िस्टर से होते हुए मॉस्फेट को जाती है फिर आईसी 3 नंबर और 4 नंबर के मॉस्फेट के गते को enable करता है की वोल्टेज सही है या नहीं है । उसके बाद बैटरी का वोल्टेज सभी सेक्शन को जाता है।

 

Note – अगर IC का AC In और AC Out का वोल्टेज नहीं आ रहा है तब पर भी चार्जिंग सेक्शन काम नहीं करेगा।

 

Charging Section Problem and Solution

 

Problem 1Laptop Total Dead

Solution – a) Check DC jack

          b) Check MOSFET no. 1, 2,and Fusable resistor or Coil

          c) Check AC In / DC In and IC

 

Problem 2 – Laptop Work Only Adaptor

Solution – a) Conform / Check Battery OK

          b) Check MOSFET no. 5, 3 and 4

          c) Check IC

 

Problem 3 – Laptop Work Only Battery

Solution – a) Check DC jack

          b) Check MOSFET no. 1, 2, and Fusable resistor and coil

          c) Check AC in / DC in and IC

 

Problem 4 – Percentage % not increase / plugin but not charging

Solution – a) Check Another Adaptor

          b) Same Condition Conform Battery

          c) Same check charging CKT MOSFET, CSR, NPC Capacitor, PC capacitor

 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7, block USB port, Bitlocker enable, Block Website.....

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...