Block Diagram of Laptop
Motherboard
Figure –
Motherboard Components and Their Function
1. CPU
2. Clock Generator
3. Bus
4. Chipset
5. Northbridge and SouthBridge
6. Slots
7. RAM and ROM
North
Bridge = GMCH
(Graphic Memory Controller Hub) / MCH
South
Bridge = ICH (Input Output Controller Hu)
North +
South Bridge = PCH
(Platform Controller Hub)
PCH + CPU inbuild = SOC (System
On a Chip)
Graphic
Chip = VRAM
पहचान
अगर लैपटॉप मदरबोर्ड मे चिप
के ऊपर मेटल लगा हुआ चिप मिले तो वह नॉर्थ ब्रिज होगा।
और यदि मेटल लगे चिप के बगल
मे ही 4 या 6 या 8 VRAM (काले रंग की
आईसी की तरह ही दिखे) लगे मिले तो वह ग्राफिक चिप वाला मदरबोर्ड होगा।
·
यदि मदरबोर्ड
आपका साउथ और नॉर्थ ब्रिज वाला मिले तो एक
साउथ ब्रिज और एक नॉर्थ ब्रिज (जिस पर मेटल लगा हो) और एक CPU मिलेगा।
·
यदि PCH और ग्राफिक वाला बोर्ड होगा तो उसमे आपको एक ग्राफिक चिप
(जिसके पास मे VRAM 2 या 4 या 6 या 8 मिल सकते
है) और दूसरा आपको PCH चिप मिलेगा ।
जिस पर स्टील मेटल लगा होता है और तीसरा आपका CPU होगा ।
·
यदि नॉन
ग्राफिक मदरबोर्ड होगा तो VRAM आपको PCH के बगल मे नहीं मिलेगा।
Figure –
Note – * PCH BIOS work
store main setup (CMOS / BIOS setup)
·
EC BIOS work manage power management (ON)
·
EC BIOS inside Super IO. This is programmable IO)
पुराने लैपटॉप मे EC बाईओस हुआ करता था जो पावर को management करके super IO को
भेजता था । तब जाकर सिस्टम ऑन होता था , लेकिन अब के मदरबोर्ड मे सिर्फ super
IO मिलेगा ।
Super IO दो प्रकार के होते है –
1) Programmable
2) Non-Programmable
अब हम कैसे पता करे IO programmable है या non-programmable है, तो इसके लिए हमे
सुपर IO पर दिए गए नंबर से online check कर सकते है ।
Note – आज कल जितने भी super IO programmable ही आते है।
Note – BIOS 8, 32, 40 पिन की होती है जो मदरबोर्ड मे दिए गए चिप से मोटी और अलग ही
होती है।
Super IO Company – ENE, ITE, NUVOTON, SMS ज्यादातर इस सभी कंपनी की
ही मिलती है ।
1. Volt – In Circuit / DC to DC Circuit
2) 2. Charging CKT and
discharging CKT (1 और 2 charging सेक्शन मे आएगा)
3) 3.VRM Section
4) 4. Chipset Section
/ PCH Section (1.05v)
5) 5. Step down
Section
6) 6. Camera CKT
7) 7. CD/DVD
8) 8. SATA CKT
9) 9. USB
1010. RAM Section
1111. Touch Pad
1212. Mini WiFi
13. 1.2v / 1.5 / 1.8v
(1/2) Charging Section
Laptop के motherboard मे सभी section मे 19v की सप्लाइ होती है जो charging
section के common point से सभी section
को जाती है ।
Figure / Diagram -
Output = v.in×R2 / R1+R2
CSR / CLR = जहा काही भी यह
लिखा मिले वह current sensor resistor होगा यानि की Fusable resistor होता है ।
सबसे पहले डीसी जैक से होते हुए
एक नंबर मॉस्फेट से 2 नंबर मॉस्फेट को जाता है (19वोल्ट की supply मॉस्फेट के किस नंबर पर जाएगा वह depend करता है की N-channel मॉस्फेट
है या फिर P-channel मॉस्फेट है, 19
वोल्ट की सप्लाइ ड्रैन या सोर्स दोनों मे से किसी एक पर आएगा)
अब दूसरे नंबर मॉस्फेट से होकर CSR (Fusable resistor) से होते हुए common
point / Power SRC / DC BAT (Battery) को जाएगा
Common पॉइंट main
section होगा इसी पॉइंट से सभी सेक्शन को 19 वोल्ट की supply
जाएगी।
अब common पॉइंट से voltage discharge मॉस्फेट
से होकर बैटरी को जाएगी, जिससे बैटरी चार्ज होती है। अगर चार्जिंग adaptor को निकाल देते है तो कॉमन पॉइंट से AC supply
बंद हो जाएगी और बैटरी की supply चालू हो
जाएगी , क्योंकि 5 नंबर मॉस्फेट IC को signal भेजता है की AC adaptor disconnect हो गया है। उसके बाद DC की supply चालू हो जाता है।
कॉमन point एक charger के रूप मे काम करता है। adaptor
को disconnect करने के बाद IC को पता चल जाता है की DC कनेक्टर से charger
को निकाल दिया गया है और फिर battery का discharging
मॉस्फेट (5 नंबर मॉस्फेट) disable हो जाता है।
Disable होते ही battery से वोल्टेज Fusable
रिज़िस्टर से होते हुए मॉस्फेट को जाती है फिर आईसी 3 नंबर और 4 नंबर
के मॉस्फेट के गते को enable करता है की वोल्टेज सही है या
नहीं है । उसके बाद बैटरी का वोल्टेज सभी सेक्शन को जाता है।
Note – अगर IC का AC In और AC Out का वोल्टेज नहीं आ रहा है तब पर भी चार्जिंग
सेक्शन काम नहीं करेगा।
Charging Section Problem and Solution
Problem 1 – Laptop Total Dead
Solution – a) Check DC jack
b) Check MOSFET no. 1, 2,and Fusable resistor or Coil
c) Check AC In / DC In and IC
Problem 2 – Laptop Work Only Adaptor
Solution – a) Conform / Check Battery OK
b) Check MOSFET no. 5, 3 and 4
c) Check IC
Problem 3 – Laptop Work Only Battery
Solution – a) Check DC jack
b) Check MOSFET no. 1, 2, and Fusable resistor and coil
c) Check AC in / DC in and IC
Problem 4 – Percentage % not increase / plugin but not charging
Solution – a) Check Another Adaptor
b) Same Condition Conform Battery
c) Same check charging CKT MOSFET, CSR, NPC Capacitor, PC capacitor
Comments
Post a Comment