Skip to main content

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation



In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.

 

Minimum hardware requirments

Windows 7 hardware requirments

·      Processor – 1 GHz

·      RAM – 512 MB

·      Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit

अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम  512mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16gb और 64 बिट के लिए 20gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा ।

(डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 बाइनरी अंकों की श्रेणी में व्यक्त किया जाता है। इन बाइनरी अंकों को बिट कहा जाता है। बिट (Bit) डाटा की सबसे छोटे इकाई को दर्शाता है, जिसमें केवल दो अंक 0 अथवा 1 ही स्टोर हो सकते है। प्रत्येक मेमोरी का एक पता (address) होता है। जो बाइनरी बिट के समूह के रूप में होता है।)

 

 

Window 8, 8.1, and 10 harware requirement

·      Processor – 1GHz

·      RAM – 1gb for 32 bit / 2gb for 64 bit

·      Hard disk – 16gb for 32 bit / 20gb for 64 bit

·      Boot device – as per as requirement dvd or usb drive

विंडो 10 को legacy और UEFI दोनों मे बूट किया जा सकता है और जो लैपटॉप या कंप्युटर legacy सपोर्ट करता है तो उसमे UEFI सपोर्ट नहीं करेगा और जिसमे UEFI सपोर्ट करती है उसमे legacy सपोर्ट नहीं करेगा ।


Note पुराने कंप्युटर या लैपटॉप ( 2018 के पहले ) मे legacy सपोर्ट          करता है । उसके बाद से अब तक वाले कंप्युटर और लैपटॉप मे UEFI सपोर्ट करता है .      

Window 11 hardware requirement

·      Processor – 1GHz -2GHz faster

·      RAM – 4gb

·      Hard disk – 64gb ( c: drive )

·      System firmware – UEFI ( unified extensible firmware interface )

·      TPM – trusted platform module

·      Boot device – pendrive / dvd

विंडो 11 सिर्फ UEFI सपोर्ट करता है ।



Booting

Booting is startup sequence that start the operating system of a computer when it is turn on.

A boot sequence is the initial set of operation that the computer performance. When it is switch on. To boot a computer is to load an operating system into the computer main memory or Random Access Memory ( RAM)

Once the operating system is loaded on a PC , you see the initial window. Its ready for uses to run application

 

There are two type booting

1) Cold booting – When the computer is started after having been switched off. 

       जब हम कंप्युटर या लैपटॉप को पहली बार स्टार्ट    करते है तो वह cool booting कहलाती है ।

2) Warm booting – When the operating system alone is started (without being                         switched off )

    जब हम कंप्युटर को चल रहे होते है तो restart करते है. वह warm booting कहलाती है ।

 

Main bootable file – All operating system boot to bootable file. Its means  all operating system have our personal bootable file

Type of bootable file

a) I/o.sys [ Hidden file ( यह फाइल hidden रहता है )]

b) MS.sys [ Hidden file ]

c) Command.com [ kernel situated in this file ]

d) config.sys [ all time run in background ]

e) Auto exec.bat [ all time run in back ground ]

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7, block USB port, Bitlocker enable, Block Website.....

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

लैपटॉप रिपेयर पार्ट 1 Voltage Require & Section Knowledge

  Block Diagram of Laptop Motherboard   Figure –   Motherboard Components and Their Function The main important parts of components of the motherboard are, 1. CPU CPU stands for Central Processing Unit. It is the heart of the motherboard or the whole computer. It performs arithmetic operations such as addition, subtraction, division, and multiplication, and logical operations such as rotation, moves, and many others. The CPU does not communicate directly with the real world. There are so many peripheral and supporting devices connected to the input and output of the CPU. 2. Clock Generator It is basically a pulse signal generation circuit. It generates a pulse signal and provides it to all the important devices of the motherboard such as the processor, RAM, and other devices. It makes synchronization between all the devices for communication, data transferring, etc. The speed of the clock generation is measured by Herth(Hz), Megahertz(MHz), or GigaHertz(GHz). All ...