Skip to main content

Laptop Repair Part 7, Touch Pad Connector

 (9) Touch Pad Connector

Figure-


 

Faulty Condition Touch Pad Connector

Touch pad and mouse not working

 

Checking Point Touch Pad Connector




First check touch pad / mouse driver install and then check connector proper connect and not be break any pin flex cable.

If above ok, then check 5v / 3.3v on touch pad / mouse pad connector, It should be present.

If this voltage absent then check stepdown section.

If all ok then check data track, if ok then replace touch pad / mouse.

 


अगर Touch pad बदलने पर भी नहीं चल रहा है तो Super IO के Adata और TCLK के पिन को 2 और 3 नंबर से चेक करेंगे तो बीप आनी चाहिए। अगर beep नहीं आती है तो समझिए track fault है।

तो schematic diagram से Super IO के पिन detail को पता करेंगे। और Adata के पिन को touch pad connector के पिन नंबर 2 से jumper कर देंगे और super IO TCLK के पिन को Touch Pad कनेक्टर के पिन नंबर 3 से जम्पर कर देंगे तो टच पद चलने लगेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7, block USB port, Bitlocker enable, Block Website.....

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

लैपटॉप रिपेयर पार्ट 1 Voltage Require & Section Knowledge

  Block Diagram of Laptop Motherboard   Figure –   Motherboard Components and Their Function The main important parts of components of the motherboard are, 1. CPU CPU stands for Central Processing Unit. It is the heart of the motherboard or the whole computer. It performs arithmetic operations such as addition, subtraction, division, and multiplication, and logical operations such as rotation, moves, and many others. The CPU does not communicate directly with the real world. There are so many peripheral and supporting devices connected to the input and output of the CPU. 2. Clock Generator It is basically a pulse signal generation circuit. It generates a pulse signal and provides it to all the important devices of the motherboard such as the processor, RAM, and other devices. It makes synchronization between all the devices for communication, data transferring, etc. The speed of the clock generation is measured by Herth(Hz), Megahertz(MHz), or GigaHertz(GHz). All ...