(10) Transistor
Symbol -
Real Shape -
A transistor is a semiconductor ( अर्द्धचालक ) device used to
amplify, switch, oscillator, as switch, voltage regulator and DC to AC electronic signal and electrical power.
It has three terminal collector (C), Emitter (E) ,
Base (B). It is denoted by Q and come some number.
ट्रांसिस्टर के बिना इलेक्ट्रॉनिक सर्किट नहीं बनाया जा
सकता है .ट्रांसिस्टर के तीन भाग है - base, emitter,
collector.
ये तीनों भाग विजली को पकड़े रहते है।
सेमी कन्डक्टर device के बारे मे सुना है जो इलेक्ट्रान और
इलेक्ट्रिसिटी के मूवमेंट को कंट्रोल करता है । यह इलेक्ट्रिसिटी को स्टार्ट व
स्टॉप कर सकते है ।
जिसके कारण वह इलेक्ट्रॉनिक वेव पैदा कर सकता है।
माइक्रोप्रोसेसर मे हर चिप मे ट्रांसिस्टर होते है।
Type of Transistor
1) NPN
2) PNP
Testing transistor
Find out Collector, Emitter, and Base.
Set multimeter on beep mode
Common:- जो कॉमन रहेगा वह Base होगा।
More Value:- ज्यादा वैल्यू वाला emitter होगा
Less Value:- Emitter से कम वैल्यू वाला collector होगा।
Transistor को चेक करने के लिए सबसे पहले transistor को लेना है और
बारी बारी से तीनों पिन को चेक करना है। जैसे की ट्रैन्ज़िस्टर को पहले पिन ( कोई
भी मान सकते हो ) पर मल्टीमीटर का काला तार रखा और लाल तार को ट्रांसिस्टर के 2 और
3 नंबर पैर पर एक एक करके चेक करेंगे तो 2 और 3 पर वैल्यू आती है तो ठीक है नहीं
तो फिर मल्टीमीटर के काले तार को 2 पर रखेंगे और लाल तार को 1 और 3 नंबर पर रख कर
चेक करेंगे अगर वैल्यू आती है तो कम वैल्यू वाला collector और ज्यादा
वैल्यू वाला emitter और ब्लैक तार पर रखा हुआ पॉइंट ( पैर ) Base (कॉमन) होगा ।
यदि वैल्यू नहीं आती है तो काले तार को 3 नंबर पिन ( पैर )
पर रखेंगे और लाल तार को 1 और 2 नंबर पिन ( पैर ) पर रखकर चेक करेंगे
अगर फिर भी वैल्यू नहीं आती है तो लाल तार को 1 नंबर पर
रखेंगे और transistor के 2 और 3 नंबर पिन (पैर) पर
काले तार को लगाकर चेक करेंगे , ऊपर की तरह ही चेक कारेंगेबारी बारी से ।
नोट – अगर मल्टीमीटर के काले तार को base बनाकर वैल्यू
आती है PNP transistor होगा और अगर लाल तार को base बनाकर वैल्यू
आती है तो NPN Transistor होगा।
Faulty Transistor -
अगर किसी मे वैल्यू न आए या समान वैल्यू आए तो transistor खराब है ।
Open – Nothing show value of the all terminal or legs
Short – Beep in multimeter
Leakage – All terminal or legs show value
Comments
Post a Comment