Skip to main content

Basic Electronic part 9

 



(10) Transistor

Symbol -

Real Shape -

 

A transistor is a semiconductor ( अर्द्धचालक ) device used to amplify, switch, oscillator, as switch, voltage regulator and DC to AC electronic signal and electrical power.

It has three terminal collector (C), Emitter (E) , Base (B). It is denoted by Q and come some number.

ट्रांसिस्टर के बिना इलेक्ट्रॉनिक सर्किट नहीं बनाया जा सकता है .ट्रांसिस्टर के तीन भाग है - base, emitter, collector.

ये तीनों भाग विजली को पकड़े रहते है।

सेमी कन्डक्टर device  के बारे मे सुना है जो इलेक्ट्रान और इलेक्ट्रिसिटी के मूवमेंट को कंट्रोल करता है । यह इलेक्ट्रिसिटी को स्टार्ट व स्टॉप कर सकते है ।

जिसके कारण वह इलेक्ट्रॉनिक वेव पैदा कर सकता है।

माइक्रोप्रोसेसर मे हर चिप मे ट्रांसिस्टर होते है।

Type of Transistor

1) NPN

2) PNP

 

Testing transistor

Find out Collector, Emitter, and Base.

Set multimeter on beep mode

Common:- जो कॉमन रहेगा वह Base होगा।

More Value:- ज्यादा वैल्यू वाला emitter होगा

Less Value:- Emitter से कम वैल्यू वाला collector होगा।

 

Transistor को चेक करने के लिए सबसे पहले transistor को लेना है और बारी बारी से तीनों पिन को चेक करना है। जैसे की ट्रैन्ज़िस्टर को पहले पिन ( कोई भी मान सकते हो ) पर मल्टीमीटर का काला तार रखा और लाल तार को ट्रांसिस्टर के 2 और 3 नंबर पैर पर एक एक करके चेक करेंगे तो 2 और 3 पर वैल्यू आती है तो ठीक है नहीं तो फिर मल्टीमीटर के काले तार को 2 पर रखेंगे और लाल तार को 1 और 3 नंबर पर रख कर चेक करेंगे अगर वैल्यू आती है तो कम वैल्यू वाला collector और ज्यादा वैल्यू वाला emitter और ब्लैक तार पर रखा हुआ पॉइंट ( पैर ) Base  (कॉमन) होगा ।

यदि वैल्यू नहीं आती है तो काले तार को 3 नंबर पिन ( पैर ) पर रखेंगे और लाल तार को 1 और 2 नंबर पिन ( पैर ) पर रखकर चेक करेंगे     

अगर फिर भी वैल्यू नहीं आती है तो लाल तार को 1 नंबर पर रखेंगे और transistor के 2 और 3 नंबर पिन (पैर) पर काले तार को लगाकर चेक करेंगे , ऊपर की तरह ही चेक कारेंगेबारी बारी से ।

  

नोट – अगर मल्टीमीटर के काले तार को base बनाकर वैल्यू आती है PNP transistor होगा और अगर लाल तार को base बनाकर वैल्यू आती है तो NPN Transistor होगा।

 

Faulty Transistor - अगर किसी मे वैल्यू न आए या समान वैल्यू आए तो transistor खराब है ।

Open – Nothing show value of the all terminal or legs

Short – Beep in multimeter

Leakage – All terminal or legs show value

 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...