(8) Switch
Symbol -
Real Shape -
A switch a smart control for an electronic device. Which
you use to turn the device ON or OFF.
It is denoted by S and SW.
यदि स्विच के 1 नंबर सिरा और दो नंबर सिरा पर multimeter के वायर को
लगाने पर बीप की आवाज ( Off condition / बिना बटन दबाए ) आती है
तो switch खराब है।
On Condition ( बटन को दबाकर रखने पर ) पर यदि बीप आएगी
तो स्विच सही है।
Symbol and shape
![]() |
![]() |
||
Testing switch
Multimeter set on beep mode – On Condition -
Beep = Ok
No beep = Fault
OFF condition –
No beep = Ok
Beep = Fault
(9) Diode
Symbol & Real shape –
Diode is a semiconductor component, which has two
terminals (legs) anode + (A) and cathode – (K).
It is denoted by D and PD.
सिल्वर रंग वाला कैथोड रहता है।
Type :- (1) Rectifier Diode ( Normal Diode ):- यह SMPS , लैपटॉप चार्जर
और पावर सप्लाइ बोर्ड मे पाया जाता है।
Uses :- Convert AC to DC.
माना हमने 230v AC करंट ‘ diode पर दिया और
हमको 20 वोल्ट का डीसी करंट चाहिए तो diode का प्रयोग किया जाता है।
Diode कितना डीसी करंट
आउट्पुट देगा वह transformer के वोल्ट पर निर्भर करता है। माना 12
वोल्ट का transformer है और हमे 6 वोल्ट का डीसी करंट चाहिए तो
जैसे –
+
+ + +
-
-
- -
क्यों 6 वोल्ट पर डीसी हो गया –
क्योंकि diode सिर्फ + ( Plus ) को एक्सेप्ट
करता है और – ( Minus ) को ड्रॉप ( छोड़ देना ) करता है। अगर 12
वोल्ट ऐसी ( AC ) transformer से 12 volt डीसी चाहिए तो
आपको दो डाओड लगाना पड़ेगा।
Transformer को कैसे पता करे की कितने वोल्ट का है तो
उसमे लिखा रहता है जैसे – 6-0, 9-0,12-0,15-0 वोल्ट
(2) Zener Diode :-
Symbol & Real Shape –
यह हमेशा लाल रंग मे रहता है और साइड मे काले रंग का लाइन
रहता है।
Uses:- वोल्टेज regulator एण्ड protection
Zenor diode का काम regulate करना होता है
यानि की आगे कितने वोल्ट की जरूरत होती है , उतना ही वोल्ट ही भेजेगा।
(3) LED ( Light Emitting Diode ) –
Symbol –
Real Shape –
Uses – Indication and decoration ( सजावट ) . यह लाइट emitting diode, mouse, num key एलईडी, डेस्कटॉप
मानिटर पर indicate करने वाली एलईडी।
(4) Laser Diode :-
Symbol -
Real shape –
Uses – Receive electric current and convert
into laser light / beam.
जिस बोर्ड मे लेसर डाओड होता है उसके साथ फोटो डाओड भी लगा
होता है । इसका प्रयोग CD/DVD Laser Printer, Bank Locker, Lift
Laser Gun. Etc .
(5) Photo Diode :-
Symbol-
Real Shape-
Uese – receive laser light / beam and convert
into electric current. फोटो डाओड मे एलईडी की तरह लाइट नहीं जलती है। इसका प्रयोग
रीमोट मे किया जाता है इसे रीसीवर की जरूरत पड़ती है।
इसका प्रयोग CD/DVD Lens, laser printer, Bank locker
lift आदि मे किया जाता है।
Testing Diode
In OK Condition – Set multimeter on beep
mode and then check if multimeter show one side value, it mean ok.
यदि diode के एक साइड पर वैल्यू आती
है तो diode सही है। और यदि multimeter के तार को बदलकर
लगाने पर भी वैल्यू आ रही है तो डाइओड खराब है।
In Fault Condition – There are three condition of Faulty
a) Open – Nothing Show value both side.
b) Short – Show beep
c) Leakage – Show both side value.
Comments
Post a Comment