(11) IC (Integrated
Circuit/Chip)
Real Shape –
It is small semiconductor component , which has many
electronic component like Transistor , MOSFET and diode etc.
It is denoted by U, and come in number.
Note – आईसी को लगाते समय ध्यान दे की आईसी सही
तरीके से लगा है की नहीं , नहीं तो मदरबोर्ड शॉर्ट/खराब होने की संभावना रहता है।
आईसी मे हल्का सा पॉइंट /बिन्दु राहत है और मदरबोर्ड मे तीर
का निशान छपा होता है या फिर लाइन ( आईसी के चारों तरफ चार लाइन मे एक लाइन मोटी होती
है ) होती है , जिससे यह पता चलता है की आईसी का पॉइंट / बिन्दु और मदरबोर्ड का arrow/ तीर एक ही
साइड मे रहेगी।
Type – there are mainly two type according
to working concept
a) Analog IC – It work on analog
waveform signal.
इसका प्रयोग amplifier, voice फ़िल्टर, सिगनल processing के लिए किया
जाता है।
b) Digital IC – It work on digital signal
इसका प्रयोग लगभग सभी बोर्ड मे किया जाता है , लैपटॉप और
डेस्कटॉप के मदरबोर्ड मे भी इसका प्रयोग किया जाता है।
Advantage of IC’s
a) Externally Small size
b) Lower power consumption
c) Very small weight
d) Very low cost
e) better Performance
Disadvantage of IC’s
a) Don’t repair IC
b) Difficult to replace on board
c) no any cool testing
Testing IC
IC only online check, if IC requirement biasing ok but
any output according own it means faulty.
आईसी को आनलाइन टेस्टिंग या हॉट टेस्टिंग के द्वारा चेक
किया जाता ह। इसको चेक करने के लिए आपको इसके वोल्ट को चेक करना पड़ेगा।
जैसे की साउन्ड पोर्ट मे ( o – 3.3volt, o – 5 volt, आता है ) अगर वोल्टेज सही आता है तो
साउन्ड आईसी सही है अगर वोल्टेज नहीं आता है तो साउन्ड आईसी खराब है।
Comments
Post a Comment