Basic Electronic Part 7, Transformer

 



(7) Transformer

Symbol-



 

Real Shape -




 

A transformer is an electronic component that transfer electrical energy between one to another circuit through electromagnetic induction (EMI)

Basicaly transformer used to increase (UP) and decrease (Down) Alternating Current.

It is denoted by T, Txfr.

ट्रांसफार्मर एक इलेक्ट्रॉनिक घटक है जो विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (ईएमआई) के माध्यम से एक सर्किट से दूसरे सर्किट के बीच विद्युत ऊर्जा स्थानांतरित करता है। मूल रूप से ट्रांसफार्मर का उपयोग Voltage को बढ़ाने (यूपी) और घटाने (डाउन) के लिए किया जाता है। इसमे दो coil होते है, एक प्राइमेरी वाइंडिंग ( इनपुट ) और दूसरा सेकन्डेरी वाइंडिंग ( आउट्पुट ) । प्राइमेरी और सेकन्डेरी वाइंडिंग एक दूसरे से जुड़े नहीं होते है ।

इसे T, Txfr  द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

इसका प्रयोग लैपटॉप और डेस्कटॉप के मदर बोर्ड मे नहीं होता है ।

इसका प्रयोग जैसे – SMPS, inverter, आदि मे प्रयोग किया जाता है।

 

नोट- ट्रांसफॉर्मर का इनपुट सिरा आउट्पुट सिरे से कम होता है यानि इनपुट मे दो तार जाते और आउट्पुट से 3-5 तार निकलते है।

 

ट्रांसफॉर्मर दो प्रकार के होते है –

A) Stepdown:- इनपुट वोल्टेज अगर ज्यादा राहत है तो आउट्पुट वोल्टेज को कम करता है । इसका प्रयोग            मोबाईल चार्जर , लैपटॉप चार्जर , SMPS आदि मे होता है।

 

B) Step Up:- इनपुट वोल्टेज कम रहने पर आउट्पुट वोल्टेज ज्यादा देता है । इसका प्रयोग इंवर्टर ,                          Stabilizerआदि मे होता है ।

 

 

Testing Transformer

Set on beep mode –

Beep/value on primary and secondary winding यानि की प्राइमेरी के वायर को चेक करे बीप / वैल्यू आनआ चाहिए और सेकन्डेरी के जितने वायर है वाइंडिंग निकला है उसमे भी बीप / वैल्यू आना चाहिए तब तो ठीक है । अगर बीप वैल्यू नहीं आता है तो ट्रांसफॉर्मर खराब है ।

अगर प्राइमेरी का एक वायर और सेकन्डेरी का एक वायर को मल्टीमीटर मे लगाकर चेक करते है और नो बीप / नो वैल्यू आता है तब तो ट्रांसफॉर्मर ठीक है और बीप / वैल्यू आता है तो ट्रांसफॉर्मर खराब है।

 

 

Basic Electronic Part 7, Transformer Basic Electronic Part 7, Transformer Reviewed by AdvanceTechnicalWriter.com on July 16, 2025 Rating: 5

No comments