SMPS Diagrams
SMPS (Switch Mode Power Supply) Function –
SMPS कंप्युटर मे लगे सारे Device को पावर देने
का काम करता है , जैसे मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, डीवीडी राइटर इत्यादि ।
SMPS तीन
मोड पर काम करता है।
1-
सबसे पहले इनपुट
से 230 वॉल्ट AC जाएगी और डीसी बनेगी
2-
फिर डीसी से ac
होगी
3-
फिर ac से डीसी
बनकर SMPS से आउट्पुट होगा ।
SMPS को तीन बार स्विच कराया जाता है । जिससे
आउट्पुट वोल्टेज प्रॉपर आए , मतलब better regulation (fix
वोल्टेज करके देना )
Main Section Inside the SMPS
1)
Main Filter and
Rectifier Section
2)
Start -up
Section
3)
Switching
Section / Push pull Section
4)
Control + Driver
section
5)
PG (Power Good) Section
6)
Output Section
Figure
पहचान – इस सेक्शन मे फ्यूज़ RF (Radio Frequency) coil, B/R (Bridge Rectifier), NTC(Th), MFC (main filter capacitor )पाए जाते है।
Work ( काम )- यह 230 वॉल्ट ac को 300 वॉल्ट dc मे कन्वर्ट
करके switching section और startup section को देने का काम करता है।
Fault ( कमी ) – यदि 300 वॉल्ट dc main filter capacitor पर आ रही है तो यह सेक्शन सही है ।
यदि 300 वॉल्ट dc नहीं आ रही है तो main
filter एण्ड rectifier section मे कुछ खराबी है ।
Problem /Solution
Problem 1- Main filter
Capacitor पर वोल्टेज नहीं आ रही है।
Solution – इस कन्डिशन मे फ्यूज़ , रेडियो frequency coil और thermister को चेक करे।
Problem 2- MFC (main
filter capacitor) पर कम वोल्टेज (150 वोल्ट से कम ) आ
रही है।
Solution – इस कन्डिशन मे ब्रिज rectifier और main filter capacitor को चेक करना है।
Problem 3- Fuse बार बार खराब हो रहा है।
Solution – इस कन्डिशन
मे ब्रिज rectifier और MFC (Main Filter Capacitor) को चेक करना है, हो सकता है short हो । इसके
अलावा switching
transistor भी चेक
कर ले हो सकता है शॉर्ट है।
Note – यदि फ्यूज़ की जगह पर बल्ब (60 या 100 w) लगाकर चेक करे तो-
a) बल्ब जलकर बंद
हो जा रहा है इसका मतलब है की main फ़िल्टर सेक्शन तक सही है।
b) बल्ब लगातार जल
रहा है तो shorting है । ब्रिज rectifier और main
filter capacitor चेक
करे।
c) बल्ब बिल्कुल
नहीं जल तो फ्यूज़, transistor , RF component चेक करे।
Comments
Post a Comment