LDO / Stepdown / Always ON / 3/5 volt / Stand by Section
Figure –
Fault Condition
· No Display
· BIOS / Clock IC / Lan / Sound IC /
and Super I/O not work
· Touch pad, Camera not work
· CPU Fan and USB port work not work
Checking Point Stepdown / 3/5
section
3/5volt
IC मे सबसे पहले Vin वाले पिन पर 19 वोल्ट की
सप्लाइ जाएगी। फिर आईसी दो वोल्टेज generate करेगी, एक तो 3
वोल्ट और दूसरा 5 वोल्ट। जिसे LDO3 और LDO5 भी कहते है।
Note – DC connector लगाने पर बिना Power
बटन ON किए ही हमेशा Power Button पर 3 वोल्ट की supply आती रहती है।
अगर Battery लगी
है और DC नहीं लगी है , तब भी Power बटन
पर 3 वोल्ट की supply होती है क्योंकि Power ON करने के बाद ही सभी section को जाती है।
LDO3 से ON / OFF Button, Half Lid Switch, Battery connector, RTC, PCH / SOC, LAN IC,
Super IO इन सभी को जाता है।
Half Lid Switch (यह एक sensor है, अगर touch
pannel के ऊपर magnet से चारों तरफ घूमा कर
देखेंगे तो जहा Half Lid Switch लगा हो magnet के संपर्क मे आते ही लैपटॉप स्लीप मोड मे चला जाएगा।
Super IO से ON / OFF button
connect होता है। ON / OFF बटन का एक सिरा Super IO से और दूसरा सिर ground
से जुड़ा होता है। जब हम बटन को दबाते है तो low voltage generate करता है, जिससे Super IO को पता चल जाता है की ON / OFF बटन को दबाया गया है, फिर super IO 3/5 IC को भेजता है जिससे 3/5 IC enable होता है फिर 3/5volt IC मॉस्फेट के Gate को signal देता है, तब मॉस्फेट से 3/5 volt की supply output होता है। अगर supply Gate तक जा रही है और supply output नहीं हो रहा है तो मॉस्फेट खराब होगा।
अगर मॉस्फेट के Gate पर supply नहीं आ
रही है तो 3/5 IC के पिन की supply check करे, जिस पिन से 3 और 5 वोल्ट की supply निकलती है,
अगर supply नहीं मिल रहा है तो 3/5 IC के
Vin (वोल्टेज in) वाले पिन को चेक करे,
जो (चित्र को ऊपर देखे) की 19volt की supply 3/5 IC को आ रही है की नहीं।
अगर VREN 3 / VREN 5 पर सप्लाइ (3/5 वोल्ट) आ
रही है तो समझिए super IO सही है। VREN
पिन चेक करने के लिए 3/5 IC के number से
चेक कर सकते है। अगर IC पर number delete हो गया है तो laptop के model number से या motherboard पर लिखे number से Schematic Diagram download करके IC
number और पिन detail भी देख सकते है।
Comments
Post a Comment