Password Break करने के तरीके बिना पीसी/ लैपटॉप को format किए ही
Hiren boot
Method A
Command line for legacy window
कमांड लाइन वाला legacy विंडो पासवर्ड कैसे तोड़े
Ø सबसे पहले हमे Hiren
boot वाला एक pendrive चाहिए । Pendrive को बूट करने
के लिए iso या इमेज फाइल चाहिए। Google पर HBCD pe 64
iso लिखकर सर्च कर दे और डाउनलोड कर ले । इस iso फाइल की साइज़
लगभग 3 जीबी होता है ।
Ø Insert Hiren boot CD Drive / Pendrive
Ø Restart system
Ø Select utility tools
Ø Select window 7 offline password changer
Ø Boot enter
Ø Press 2 (not select boot option), कभी कभी 2 की जगह 3 भी होता है । press करने से पहले
आपको display पर देख लेना है।
Ø Press Y (optional if ask)
Ø Enter
Ø Press 1 (password reset option show)
Ø Press 1 (edit username and password)
Ø Type username (ex- shyam / display पर यूजर नेम दिखाए देखा वही लिखना है । जिस किसी ड्राइव मे
पासवर्ड लगा होगा उस पीसी का यूजर नेम ही डालना है । वह तो डिस्प्ले पर दिखाए देगा
जब एडिट यूजर नेम एण्ड पासवर्ड वाले कमांड से आगे बढ़ेंगे ।
Ø Press 1 ( for clear )
Ø Press !
Ø Press Q
Ø Press Y
Ø Press N
Ø Type # reboot
Than password is break complete
Method B
Graphic level for legacy
ग्राफिक लेवल वाला legacy विंडो पासवर्ड कैसे तोड़े
यह method काफी आसान होता है । इस method से आप अपने bootable pendrive से पीसी य लैपटॉप
को चला सकता है ( पीसी/लैपटॉप pendrive मे पड़े विंडो से
चलेगा )
उसके बाद आप
अपने पीसी / लैपटॉप मे पड़े हार्डडिस्क के डाटा को कॉपी कर सकते है और पासवर्ड भी
बदल या हटा सकते है ।
इसके लिए pendrive को पीसी मे insert करना है और
सिस्टम को रिस्टार्ट कीजिए । उसके बाद जिस कंपनी का पीसी / लैपटॉप है उसी का boot key press कीजिए ( जिस तरह आप विंडो को डालते है ) और pendrive को सिलेक्ट कर inter कर देना है
Ø Insert pendrive nad restart pc / laptop
Ø Press F9 ( For HP laptop/pc ) Press F12 ( For
Other pc / laptop )
Ø Select USB-HDD and than enter
Ø Other OS and tools
Ø Hiren’s boot cd ( Hiren’s boot cd 15.2 )
Ø Mini window xp
उसके बाद आप
अपने पीसी / लैपटॉप को चला सकते है
Ø HBCD menu ( नाम का desktop पर application होगा उसके open कर लेना है ।
Ø Program
Ø Password / key
Ø Window login
Ø NTPW edit ( reset xp / vista / 7 / user name
Ø Location check and correctely location ( जिसमे पासवर्ड लगा है उसको आपको सिर्फ drive को change करना है , जैसे की अगर आप pendrive लगा कर पीसी / लैपटॉप को चलते है तो pendrive का drive C होगा और हार्ड डिस्क का drive D होगा । आपको इसी बातों का ध्यान रखना है ।
Ø Reopen
Ø Select admin ( जिसमे पासवर्ड लगा हो उस admin को choose करना है ।
Ø Change password ( अगर आप कोई दूसरा पासवर्ड लगानाचाहते हो तो लगा सकते हो
नहीं तो फिर ok कर दे ।
Ø Save change
Ø Exit
Ø Restart पीसी /laptop
Ø Continue to boot from first hd ( auto restart
pc / laptop )
Password Break
For UEFI
UEFI का पासवर्ड कैसे तोड़े
Like as ,
Window 10 UEFI , Window 11 UEFI
इस method के द्वारा सिर्फ graphic method से ही पासवर्ड तोड़ सकते है । इसमे आपको पीसी या
लैपटॉप मे UEFI bootable Pendrive को लगाना है और boot बटन को दबाना है और Pendrive को सिलेक्ट कर लेना
है । अब आपका पीसी / लैपटॉप Pendrive के विंडो पर
चलने लगेगा । अब आपको डेस्कटॉप के आइकान ( Start पट्टी बटन ) मे आकार सिक्युरिटी वाले ऑप्शन पर click कर देना है, फिर NTPW edit पर आकार सभी यूजर अकाउंट को बारी बारी से सिलेक्ट कर Unlock करके save कर दे । उसके बाद सिस्टम को restart कर दे , अब आपका पासवर्ड हट चुका है ।
Comments
Post a Comment