Skip to main content

Laptop Part 4 Bootable pendrive

 

After Window Installation





Driver InstallationAfter install then install driver. its necessary driver sound /Lan/VGA.

विंडो को इंस्टॉल होने के बाद ड्राइवर को इंस्टॉल करना जरूरी होता है । कभी कभी विंडो इंस्टॉल होने के बाद साउन्ड , वाईफाई , टच माउस आदि काम नहीं करता है , इसीलिए ड्राइवर को इंस्टॉल करने के बाद यह सभी हार्डवेयर काम करने लगता है ।

कभी कभी ड्राइवर को इंस्टॉल करने के बाद भी साउन्ड , वाईफाई नहइओ चलता है तो विंडो मे check for update मे जाकर विंडो को update कर लेना है । अपडेट करने मे 1 घंटे का समय लग सकता है वह तो आपके इंटरनेट के स्पीड पर निर्भर करता है ।

नोट – अगर आपके पास ड्राइवर नहीं है तो आप केवल अपडेट कर सकते है ।

There are install driver three main method

a) Motherboard driver CD/DVD

b) driver pack

c) from device manager ‘update driver’

 

ड्राइवर को डाउनलोड करने के लिए DRP Offline टाइप कर सर्च कर लेना है । इस वेबसाईट से आप ड्राइवर को डाउनलोड करके pendrive मे रख सकते है । ऑफलाइन ड्राइवर की साइज़ लगभग 40gb तक होता है ।

DRP online टाइप कर सर्च कर लेना है और ड्राइवर को डाउनलोड कर लेना है. इसके लिए आपके पास फास्ट इंटरनेट होना चाहिए ।

Software Installation – after install driver, then install necessary software.

Like as – M.S. office, google chrome, adobe reader, photoshop, tally

 

 

 

Window install करने से पहले

Boot setting > CMOS/Bios setup के अंदर जाकर Boot setting करते है या फिर direct boot कर सकते है ।

Bios setup के अंदर जाने के लिए del button को press करना है और direct बूट के लिए F9 (HP के लिए ) F12 (Dell, acer, Lenovo, के लिए ) का प्रयोग किया जाता है ।

BOOT – यदि आप बूट सेटिंग नहीं करते है तो आप विंडो इंस्टॉल नहीं कर सकते है । बूट का तात्पर्य यह है की बूट कंप्युटर या लैपटॉप को यह बताना होता है की विंडो कहा से लोड / बूट करे । उस सेटिंग को बूट सेटिंग कहते है ।

विंडो को बूट करने के लिए bootable pendrive को कंप्युटर या लैपटॉप मे insert करे । फिर पीसी / लैपटॉप को स्टार्ट / रिस्टार्ट करे और तुरंत बाद Del बटन ( कंप्युटर के लिए ) , F2, ESC, F8, F9, F10, F11, F12 कोई एक key बारी बारी से दबाए यदि आपको मालूम न हो की कौन सा key press करने पर boot होता है ।

 

In Bios setup (for computer)-

Ø Option

Ø Boot/boot option/boot order/boot sequence/boot properties

Ø Enter – a) Hard disk , b) Floppy , c) pendrive

आपको pendrive को select करना है । इसके लिए pendrive को आपको सबसे उपर लाना है माना pendrive C पर है और हमे pendrive को a पर लाना है तो इसके लिए आपको उपर जाने के लिए + बटन को press करना है और नीचे आने के लिए – button को press करना है । किसी किसी मे F5 और F6 से ऊपर नीचे होता है ।

उसके बाद F10 को press कर save कर लेना है और yes /Enter कर देना है ।

 

Note – कभी कभी हम विंडो डालते समय अगर आपका हार्ड डिस्क MBR मे है और आप GPT मे डाल रहे है तो आप विंडो इंस्टॉल नहीं होता है तो आपं विंडवों डालते समय command ( SHIFT F10 से command आता है ) द्वारा harddisk को फॉर्मैट करेंगे तो GPT automatic ले लेगा ।

जब विंडो डालते समय इंस्टॉल का ऑप्शन आता है तो नीचे repair mode पर जाना है और command मे जाकर Hard Disk को format कर सकते है या जहा पर पार्टिशन Show होता है वह पर SHIFT F10 press करके command पर जा सकते है।

Pendrive bootable कैसे करे

Requirement

 

 

Window 7, 8, 8.1, 10, and 11 Installation process

Ø Restart the system for booting

Ø Go to bios (press boot key continue)

Ø Press nay key

Ø Next (after some time)

Ø Install now

Ø Click to window 7 ultimate ( जो भी operating system का bootable Pendrive बना हो )

Ø Select 64 bit or 32 bit ( यदि 64&32 Bxit  दोनों का bootable pendrive बना होगा तभी ऑप्शन आएगा )

Ø Next

Ø Next

Ø Select custom

Ø Select partition on disk

Ø Drive ऑप्शन

Ø Delete all partition ( यदि जरूरत हो तभी सभी partition को डिलीट करे अन्यथा केवल c ड्राइव ही डिलीट करे )

Ø Select disk 0 partition unallocated

Ø New

Ø Give partition size ( यदि आपको partition की जरूरत हो तभी partition करे )

Ø Ok

Ø Select disk partition

Ø Next (start installation process)

Ø Give a system name (as vipul or anyone)

Ø Give the password ( अगर पासवर्ड की जरूरत नहीं है तो next कर दे )

Ø Set system date and time

Ø स्किप

Ø Ask me later

Ø Complete installation process  

 

Pendrive Bootable बनाने का तरीका

Requirment a)

 Pendrive -: 8gb, 16gb, 32gb, 64gb

 


 b) window image / Iso file -: window 7, विंडो 8, विंडो 8.1, विंडो 10 और विंडो 11



विंडो इमेज या iso फाइल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास फास्ट इंटरनेट होना चाहिए क्योंकि इमेज/iso फाइल लगभग 5gb के होते है । इमेज / iso फाइल डाउनलोड करने के लिए कई सारे वेबसाईट है जैसे get into pc.com / ask 4pc.net या fir Microsoft के official website से  download कर सकते है ।

 

C)- Bootable software -: 1) Power iso (single window for legacy यानि की एक ही विंडो                                                  bootable बना सकते है वह भी legacy का )  



    2)Yumi (single / multi window bootable for legacy)



  

    3)Rufus (single window bootable for UEFI bios support , इसमे केवल विंडो 10                       UEFIऔर विंडो 11 ही bootable बना सकते है ।



Pendrive bootable by Power iso

पावर iso से पेनड्राइव को बूटएबल कैसे बनाए

Ø Insert Pendrive

Ø Open power iso

Ø Continue unregistered

Ø Tools

Ø Create bootable use drive

Ø Ok

Ø Yes

Ø Select image file (source image file)

Ø Start

Ø Ok

 

Legacy

UEFI

1) HDD-MBR

1) HDD-GPT

2) Partition 2.2TB (Max Size)

2) More then 2.2TB

3) Not secure

3) Secure boot support

4) Load window slow

4) Load window fast

5) M.2 – NVME SSD not support

5) Support all SSD/ HHD

6) Window bootable in power iso, yumi, win to flash

6) Window bootable in rufus –UEFI

7) Not Support window 11

7) Window 7 not support

8)Hiren Boot in yumi/Hiren 15.2

8) Rufus – HBCD PE 10*64 image


Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...