Skip to main content

Basic Electronic Part 4

 



(3) Thermistor

Symbol –

 

Real Shape –

 

A Thermistor is a type of resistor whose resistance is dependent on temperature.

Basically thermistor is use to sence temperature. It is denoted by TH, RT, NTC, and PTC.

यह capacitor की तरफ ही दिखाए देता है , लेकिन ये capacitor से साइज़ मे थोड़ा बड़ा और मोटा होता है। यह पीसी / लैपटॉप के मदरबोर्ड मे प्रयोग नहीं होता है।

थर्मिस्टर एक प्रकार का प्रतिरोधक है जिसका प्रतिरोध तापमान पर निर्भर करता है। मूल रूप से थर्मिस्टर का उपयोग तापमान को मापने के लिए किया जाता है। इसे TH, RT, NTC और PTC द्वारा दर्शाया जाता है।

Two type of Thermistor –

 (a) NTC (Negative Temperature Coefficient) :- NTC thermistor का काम तापमान को ठंडा करने के लिए होता है । जैसे – AC, Fridge, ( इनके मदरबोर्ड मे प्रयोग होता है)

                       

(b) PTC (Positive Temperature Coefficient ) :- PTC thermistor का काम तापमान को गर्म करने के लिए होता है। जैसे – Iron (प्रेस), Induction, आदि के मदरबोर्ड मे प्रयोग होता है।

 

 

Testing thermistor

Multimeter को बीप मोड पर सेट कर लीजिए। multimeter के probe को लगाकर चेक करने पर बीप कर रहा है तो ठीक यदि बीप नहीं कर रहा है तो thermistor खराब है।

इसको मदरबोर्ड मे लगे रहने पर भी चेक कर सकते है।

 

 

 

(4) Coil

Symbol –

Real Shape –

Coil is the wire which wrapped on a core. Core may be magnet/Iron and air. It is also known as Inductor.

It is denoted by ‘L’ and Unit Henry.

It is used to generate electromagnet field , filtering current and optimized current in the circuit.

कॉइल वह तार है जो एक कोर पर लपेटा जाता है। कोर चुंबक/लोहा और हवा हो सकता है। इसे इंडक्टर के नाम से भी जाना जाता है।

इसे 'L' और यूनिट हेनरी द्वारा दर्शाया जाता है।

इसका उपयोग विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने, सर्किट में करंट को फ़िल्टर करने और करंट को अनुकूलित करने के लिए किया जाता है।

 

नोट – Coil करंट को फ़िल्टर करता है और Capacitor वोल्टेज को फ़िल्टर करता है।

 

Coil को पहचानने का तरीका यह है की यह काले रंग का होता है और उसको L से प्रदर्शित करते है । काले रंग का SDM coil , resistance और capacitor से थोड़ा स बाद होता है।

 

Testing Coil

Multimeter को बीप मोड पर सेट कर देना है और Multimeter के दोनों तार को coil के दोनों सिरो पर लगाने पर बीप या वैल्यू आता है तो coil ठीक है ।

यदि नो बीप या कोई भी वैल्यू नहीं आता है coil खराब है।

 

 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...