(2) Capacitor
Capacitor is an
electronic component that store electric charge and filter the voltage. It is
DC store and AC pass .
It is denoted
by C, PC, NPC.
Unit is farad
and mostly come microfarad (µF0 and picofarad (pF)
कपासीटर एक
इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनन्ट है जो विद्युत आवेश ( Electric charge ) को इकठ्ठा करता है और विद्युत को फ़िल्टर करता है। यह डीसी वोल्टेज को इकठ्ठा
करता है और AC बना कर भेजता है।
इसे c, pc, npc से प्रदर्शित
करते है।
इसे microfarad से नापा जाता है।
Capacitor is
mostly divided in to two categories.
a) Polarized
Capacitor (PC)
b)
Non-Polarized Capacitor (NPC)
(a) Polarized Capacitor (PC)
This type of
capacitor has positive (+) and negative (-) terminal (legs)
Polarized capacitor
मे real shape (legs) and SMD ( यह capacitor डायरेक्ट मदरबोर्ड मे लगी होती है) shape वाली capacitor होती है। laptop मे SMD वाली capacitor लगी होती है ,
जिसमे (+),(-) और बिना (+), (-) दोनों होते है। जिसकी पहचान आप capacitor के उपर रंग से कर सकते है या तो capacitor के color से होगा ( जैसे की आपका capacitor 90% काला रंग और 10% सफेद या कोइ दूसरा रंग का भी हो सकता
है ) जिससे यह पता चलता है 10% वाला भाग (+) पाज़िटिव होगा और 90% वाला (-) नेगटिव
होगा।
लेकिन real shape वाला इसका उल्टा होता है , 10% भाग वाला रंग नेगटिव (-) और
90% भाग वाला रंग पाज़िटिव (+) होता है। Real shape capacitor का प्रयोग पीसी के मदरबोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक part मे होता है।
Symbol =
Real Shape =
SMD Capacitor
Testing Polarized Capacitor - OK Condition
Set multimeter on beep mode and then check if
multimeter show value continue and just stop back 1 value. It means ok.
जब multimeter से capacitor को चेक करते समय
बीप मोड/बज़र मोड पर रखते है , अगर वैल्यू बढ़कर 1 पर आकर रुक जाती है तो capacitor सही है ,
लेकिन अगर 1 पर आने के बाद बीप की आवाज लगातार आती है तो capacitor खराब है।
नोट :- Capacitor को जब भी जाँच
करे तो दोनों तरफ वायर अदल बदल कर जाँच करे क्योंकि एक बार चेक करने के बाद पुनः जाँच
करेंगे तो वैल्यू नहीं बताएगा , क्योंकि पहली बार capacitor को जाँच करते है तो capacitor चार्ज हो जाता है और इसे discharge करने के लिए
मीटर के वायर को बदलकर कपैसिटर के दोनों सिरे पर सटाए । तब जाकर capacitor discharge होगा । अगर आप
मीटर का वायर बदल कर जाँच नहीं करते है और
आप दोबारा जाँच करेंगे तो वैल्यू नहीं बताएगा। discharge होने के बाद ही वैल्यू बताता
है।
Testing Polarized Capacitor - Faulty Condition
There are three
condition of Faulty
1) Open Condition –
Nothing Show Value ( वैल्यू बढ़ेगा नहीं , ज्यों का त्यो रहेगा )
2) Short Condition – Show beep ( लगातार बीप की आवाज आएगी )
3) Leakage Condition – Show value up but not down ( वैल्यू बढ़ेगी लेकिन नीचे
नहीं आएगी )
(b) Non-Polarized
Capacitor
Symbol-
Real Shape –
This type
capacitor has not positive (+) and negative(-) terminal (legs).
इस कपैसिटर
मे (+) और (-) नहीं होता है। जहा काही भी मदरबोर्ड मे c, pc, npc, लिखा मिले
तो समझो वह कपैसिटर ही है। लैपटॉप या पीसी के मदरबोर्ड
मे 95% SDM capacitor ही लगा होता है।
मदरबोर्ड मे हल्का पीला रंग के
जीतने भी component दिखाई दे रहे होंगे वह सभी कपैसिटर है, और मदरबोर्ड मे लगे
सबसे छोटे component जो काले रंग के है वह सभी resister है।
Testing Non-Polarized Capacitor
Set multimeter on beep mode and then check if
multimeter show nothing its means ok, If show beep value it means faulty.
कपैसिटर की
जाँच के लिए सबसे पहले मल्टीमीटर को बीप मोड पर रखकर जाँच करेंगे , अगर कोई भी वैल्यू नहीं बढ़ रही है तो समझिए non polarized capacitor सही है और यदि बढ़ नहीं रही है और लगातार बीप की आवाज आ रही तो या फिर बढ़ रही भी
हो तो भी non polarized capacitor खराब है।
जो कपैसिटर
पैर वाला हो लेकिन उसमे (+) और (-) न हो तो वह नॉन polarized capacitor होगा और
लैपटॉप के मदरबोर्ड मे polarized
capacitor SMD( जो कपैसिटर चिपटा होता है ) मे लगा होता है और डेस्कटॉप के मदरबोर्ड मे real shape और SMD दोनों कपैसिटर
लगा होता है।
नोट – कोई भी component की जाँच हमेशा मदरबोर्ड से निकाल कर किया जाता है, क्योंकि
मदरबोर्ड मे लगे कम्पोनन्ट की जाँच 100% सही नहीं होती है या सही नहीं बताती है।
नोट – डेस्कटॉप के मदरबोर्ड मे SMD वाला polarized कपैसिटर नहीं होता है , लेकिन
लैपटॉप के मदरबोर्ड मे SMD वाला polarized और non polarized
दोनों capacitor लगे होता है।
Non polarized कपैसिटर SMD वाला हमेशा आपको छोटा ही मिलेगा , लेकिन polarized कपैसिटर SMD वाला थोड़ा सा
non polarized capacitor बड़ा रहता है।
Comments
Post a Comment