Skip to main content

Basic Electronic part 11

 



(12) MOSFET (Metal Oxide Semiconductor Field Effect Transistor)

 

Symbol –

Real Shape –

MOSFET का काम भी transistor की तरह होता है लेकिन यह ट्रैन्ज़िस्टर से फास्ट कांम करता है ।

MOSFET is just like transistor, it advance from transistor. It Also a semiconductor device used to amplify , high speed switch ( जो सजावट वाली लाइटो मे बॉक्स होता है उसमे MOSFET

 लगी होती जिसके वजह से जलती और बुझती है ) oscillator, as switch, voltage regulate and DC to AC electronic ( जैसे इंवर्टर ) signal and electrical power.

 

It has three terminal – a) Drain

                      b) Source

                      c) gate

 

it is denoted by Q, PQ, U and come in number

इसमे भी ट्रांसिस्टर की तरह टर्मिनल (पैर) होते है। बस ट्रांसिस्टर लैपटॉप और कंप्युटर के मदरबोर्ड मे SMD के रूप मे पाया जाता है। मासफेट, ट्रांसिस्टर से थोड़ा बड़ा होता है।

Note मॉसफट का मेटल हमेशा drain टर्मिनल होता है। तीन पिन वाला टर्मिनल मे बीच वाला टर्मिनल भी Drain ही होता है।

 

चार पिन वाले मॉसफट मे जिस मॉसफट पर पॉइंट( बिन्दु ) होगा वही से बिन्दु 3 पिन तक source ( s ) होता है और चौथा Gate ( g ) और पांच से आठ तक drain होगा।

 

दो मॉसफट यानि की जुड़ा हुआ दो मॉसफट मे ( चेककरने के बाद पता चलता है की dual मॉसफट है ) चार पिन होता है 1-2 source1, 3-4 gate1, 5-6 drain2, 7-8 drain होगा।

 

Testing MOSFET

Find out N-channel and P-channel

Multimeter set on beep mode

N-channel MOSFET – connect to black probe (multimeter wire) to the drain and the red probe to the source of the MOSFET. And if you Get a value on the screen on multimeter then this MPOSFET is N-channel.

अगर drain टर्मिनल पर मल्टीमीटर का काले तार को लगाकर और लाल तार को source पर लगाने पर वैल्यू आ रही है। सिर्फ एक तरफ ही वैल्यू आनआ चाहिए यानि की source पर आनी चाहिए और Gate पर नहीं आनी चाहिए।

  

P-channel MOSFET- Connect the red probe to drain terminal and black probe to the source and if you get a value then it’s a P-channel MOSFET.

अगर ड्रैन टर्मिनल पर मल्टीमीटर का लाल तार लगाते है और सोर्स पर वैल्यू आती है तो वह p-चैनल होगा ।

Note - अगर काला और लाल तार से सोर्स पर दोनों तार से वैल्यू आ रही है तो मॉसफट खराब है । किस एक ही probe (तार) पर (drain पर रखने पर ) सोर्स पर वैल्यू  चाहिए।

 

Note 2 – 90% N-channel मॉसफट लैपटॉप और डेस्कटॉप के मदरबोर्ड मे पाया जाता है।

 

MOSFET Ok condition –

N-channel MOSFET:- N-channel MOSFET connect the black probe to the drain and red probe to the gate . if you don’t see Any value then it,s a working MOSFET.

 

MOSFET Faulty Condition – If you see some value then it short MOSFET .

 

 

Since it is a working MOSFET we should ON and OFF manually

a) Connect the black probe to the drain and touch the red probe for few nano second to the Gate. Then the touch the red probe to the source while the black probe should stay connected to the drain.

 

b) you will hear a beep which show that your MOSFET is on and is in working condition.

 

c) Remember to do the same test again when you have to release to OFF the MSOFET. You can do this by holding a MOSFET for few second between your finger or just connect the black probe to all three pin.

 मॉसफट को manualy ऑन करने के लिए आपको drain पर मल्टीमीटर का black wire लगाने के बाद red wire  को Gate पर touch कर के तुरंत हता लेना है । अब रेड प्रोब को सोर्स पर लगाना है और अगर वैल्यू डाउन होते जा रहा है और बीप भी कर रहा है तो मॉस्फेट सही और ऑन कन्डिशन मे है।

 

ALL Component Detail

Component

Name

Denote

Measure

OK Condition

Fault Condition

1) Resistance/ Resister

R, RN, VR, PR

Ohm ()

Both Side same/ approx. value

No value , different value

2) Capacitor

C, PC, NPC

Microfarad (µF)

Show continue value and stop on 1

Show continue and stop 1 with continue beep

3)Thermistor

TH, RT, NTC, PTC

For temperature sense

Beep

No beep

4) Coil

L

Henry

Value with beep

No beep / no value

5) Fuse

F and come voltage

 

Beep continue

No beep

6) Crystal

X, Y, X-Tal

Hz, Mhz

No beep / value

Beep

7) Transformer

T, Txfr

 

Primary to primary winding beep/ value

Secondary to secondary no beep/ value

8) Switch

S, SW

 

On Condition= beep

OFF condition= NO beep

On Condition= No beep

OFF condition= beep

9) Diode

D, PD

 

One side value

Both side value/ show beep/ Nothing Show value both side

10) Transistor

 

 

More value = Emitter

Less value = Collector

No value/ same value both terminal

11) IC

U, and Come in number

 

Only IC requirement check

 

12) MOSFET

Q, PQ, U

 

N-channel = Black probe on drain , red on Source ( Not come value on Gate ) and get value then ok

If value source and gate both then fault

 

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...