SMPS (Switch Mode Power Supply)
Power supply is provide requirement supply to all device inside the cpu like hard disk, DVD writer and motherboard.
There are mainally two type use power supply
in modern PC
(1) AT (Advanced Technology)
(2) ATX (Advanced Technology Extended)
AT SMPS एक
पुराने समय का SMPS है। जिसमे 12 पिन होते थे, तो वही ATX SMPS मे 20 या 24 पिन होते है। यदि 24 पिन का है और
मोटजेरबोर्ड 20 पिन का है तो आप 24 पिन मे से 4 पिन को निकाल कर मदरबोर्ड मे
कनेक्ट कर सकते है। जिससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा।
काभी काभी SMPS खराब होने की स्थिति मे मदरबोर्ड को सप्लाइ नहीं मिलती है। जिससे हमारा
डेस्कटॉप नहीं ओपन होता है। तो इस स्थिति मे हमको चेक करना पड़ेगा की SMPS खराब तो नहीं है। इसके लिए सबसे पहले हमे हरे रंग के तार को और काले रंग
के तार ( SMPS के 20/24 पिन मे कोई भी काला तार ले सकते है )
को चिमटी या किसी तार से दोनों को शॉर्ट करेंगे। अगर शॉर्ट करते ही SMPS का Fan (पंखा) चालू हो जाता है और निकलते ही बंद हो
जाता है तो समझिए आपका SMPS सही है। अगर चिमटी या तार को
निकालने के बाद भी fan चल रहा है तो भी आपका SMPS खराब होगा क्योंकि अगर पंखा चलता रहेगा तो आपका सिस्टम शट्डाउन होगा ही
नहीं।
SMPS
Colour Uses
1) Red Wire +5v
2) Yellow Wire +12v
3) Orange Wire +3.3v
4) Blue Wire -12v
5) White Wire -5v reserve
( यह विकल्पीय होता है। यह
किसी किसी मे होता है।)
6) Voilet
Wire +5v ( Stand By Signal ) ( जब सिस्टम स्लीप मोड मे हो )
7) Grey Wire
+5v ( Power Good / power ok ) ( अगर ग्रे तार पर +5 वोल्ट आ रहा तो
समझिए पावर सही है )
8) Green Wire
+5v ( PS ON / Power Supply On) Green+Black wire
spark
9) Black wire +0v ( GND /
Ground )
ATX motherboard
कनेक्टर की पिन के volt सभी smps मे समान होती है, लेकिन उसके लिए use किए गए wire
का कलर बदल सकता है।

Comments
Post a Comment