Skip to main content

लैपटॉप रिपेयर पार्ट 2 VRM Section Problem & Solution

(3) VRM ( Voltage Regulator Module) Section


 

Fundamentally found in a motherboard, a Voltage Regulator Module (VRM) controls the voltage reaching your CPU and GPU. Particularly under changing loads, modern processors require accurate and steady voltage levels to function effectively. 

 

यह एक महत्वपूर्ण सेक्शन है इस सेक्शन को खराब होने से नो डिस्प्ले, shorting प्रॉब्लेम, dead प्रॉब्लेम, hanging प्रॉब्लेम, over heating प्रॉब्लेम, suddenly power off problem,

 

VRM सेक्शन का काम कोर वोल्टेज/CPU वोल्टेज को regulate करना होता है। यानि की कितना वोल्टेज processor को चाहिए । वह provide कराता है जिसको core / CPU voltage भी कहते है

इस सेक्शन मे 4/6/8/9/12/16 MOSFET होते है और एक PWN/ VRM/ OSCआईसी  होती है।

सभी मदरबोर्ड मे इनमे से कोई एक MOSFET ही मिलेगा, चाहे 4/6/8/9/12/16 हो , लेकिन इन सभी MOSFET का pair ( जोड़ा) होता है , जैसे 4 MOSFET होगा तो दो दो का set (जोड़ा) मिलेगा

 

Note – (1) Two MOSFET set

4 MOSFET set – Has to set each set has 2 MOSFET.

4 MOSFET set – Has three set each set has 2 MOSFET.

8 MOSFET set – Has 4 set each set has 2 MOSFET.

 

(1)   Three MOSFET set –

6 MSOFET set – Has two set each set has 3 MOSFET.

9 MOSFET set – Has three set each has 3 MOSFET

12 MOSFET set - Has three set each has 3 MOSFET.

12 MOSFET set - Has three set each has 4 MOSFET (2 primary and 2 secondary MOSFET)

 

हर सेट का कनेक्शन और काम दोनों same ही होता है यानी ज 0format पहले मे होगा वही दूसरे मे होगा।

 

 

Note – अब IC पर MOSFE का कौन सा legs/component होगा। इसके लिए आपको MOSFET पर दिए गए नंबर (सबसे ऊपर वाला) को अनलाइन सर्च करेंगे

 

जैसे - MOSFET नंबर लिखेंगे फिर पिन detail / data set type कर सर्च कर देना है ।

 

     Coil पर 12 वोल्ट का supply चेक करने के लिए मल्टीमीटर के काले तार को ground पर और लाल तार को coil पर लगा कर चेक कर सकते है। फिर कपैसिटर को भी इसी तरह चेक कर सकते है ।

 

 

VRM सर्किट को कैसे रिपेर करे

मदरबोर्ड मे डिस्प्ले नहीं आती है जबकि CPU fan चलता है । यदि मदरबोर्ड ऑन हो रहा है लेकिन डिस्प्ले नहीं आ रही है तो VRM सर्किट को कई तरीके से चेक करेंगे ।

 

सबसे पहले हमे MOSFET के drain पर positive +19 वोल्ट की supply चेक करेंगे यदि supply नहीं है तो supply लाने वाली coil  को चेक करेंगे ।

यदि सप्लाइ मिल रही है तो main  मॉस्फेट के source और supporting MOSFET के drain पर logic या सिग्नल चेक करें।

यदि लॉजिक या सिग्नल नहीं मिल रहा है तो main मॉस्फेट के gate पर VRM IC से आने वाली सिग्नल चेक करेंगे। यदि सिग्नल नहीं है तो gate पर लगे resistance को open ( खराब तो नहीं है ) के लिए चेक करे।

यदि resistor सही है फिर भी सिग्नल नहीं है तो VRM IC की सप्लाइ पिन पर 5v/12vकी सप्लाइ चेक करे।

यदि सप्लाइ नहीं है तो इस पिन से लगे resistor को ओपन के लिए चेक करे।

यदि resistor बार बार ओपन ( खराब ) हो रहा है तो VRM IC खराब है। इसे बदले , यदि VRM चिप के supply पिन पर वोल्टेज है तो लेकिन मॉस्फेट के Gate पर signal /logic नहीं है तो VRM IC  पर enable shutdown signal चेक करते है ।

यदि यह सिग्नल नहीं है तो इस पिन पर लगा capacitor short है । यदि capacitor सही है तो VRM IC खराब है ।

VRM IC को बदले । यदि VRM IC सही है तो MOSFET को open के लिए चेक करे।

 

 

 

मदरबोर्ड मे यदि VRM सेक्शन खराब हो जाए तो मदरबोर्ड मे कई प्रकार की समस्या आती है ।

1)    मदरबोर्ड मे डिस्प्ले नहीं आती है, जबकि CPU fan (पंखा) चलता है।

2)    मदरबोर्ड को ऑन करने पर एक बार CPU fan चलकर बंद हो जाता है ।

3)    Computer bios सेटअप मे या विंडो मे हैंग हो जाता है ।

4)    कंप्युटर बार बार रिस्टार्ट होता है ।

5)    मदरबोर्ड मे CPU डिटेक्ट (detect) नहीं होता है, CPU नॉर्मल हीट (गर्म) नहीं होता है ।

यह सभी प्रॉब्लेम VRM section के खराब होने पर आती है ।

 

 

Problem – मदरबोर्ड को ऑन करने पर एक बार CPU फैन चलकर बंद हो जाता है ।

Solution – यदि CPU फैन एक बार चलकर बंद हो जाता है फिर मदरबोर्ड ऑन नहीं होता है तो VRM सेक्शन शॉर्ट है। इसके लिए सबसे पहले VRM supply को हटाए । फिर मदरबोर्ड ऑन करे । यदि VRM supply कनेक्टर कू हटाने पर मदरबोर्ड ऑन हो जाता है । तो VRM सेक्शन को shorting के लिए चेक करे। सबसे पहले एक एक करके main और supporting MOSFET को मदरबोर्ड से निकालकर मल्टीमीटर से shorting के लिए चेक करे, यदि MOSFET सही है तो 12 वोल्ट की supply पथ पर लगे capacitor को shorting के लिए चेक करे ।

यदि यह सही है तो CPU सप्लाइ पथ पर लगे कपैसिटर को short के लिए चेक करे ।

यडफ़ी यह सही है तो वरम चिप को short के लिए चेक करे।

यदि VRM IC सही है तो CPU बदले । CPU शॉर्ट हो सकता है ।

VRM सेक्शन के shorting मे ज्यादातर MOSFET और capacitor ही शॉर्ट होते है।

MOSFET को बदले। मॉस्फेट को बदलते समय उसी नंबर का मॉस्फेट लगाए। यदि आपके पास उसी नंबर का मॉस्फेट नहीं है तो आप जिन मदरबोर्ड मे चार से ज्यादा मॉस्फेट होते है । उनमे आप खराब मॉस्फेट को निकाल दे बिना मॉस्फेट के भी आपका मदरबोर्ड चल जाएगा ।    

लेकिन ध्यान रहे मदरबोर्ड मे एक main और एक सपोर्टिंग मॉस्फेट लगाना जरूरि होता है। यही ट्रिक सिर्फ उन्ही मदरबोर्ड मे काम करेगी, जिनमे ज्यादा मॉस्फेट हो। इससे मदरबोर्ड के वर्किंग कपैसिटी पर फर्क पड़ता है।

 

 

 

Problem 2 कंप्युटर या लैपटॉप बाईओस मे या विंडो मे हैंग हो जाता है।

Solutionयदि कंप्युटर ऑन करने पर डिस्प्ले आ तो जाता है लेकिन सिस्टम हैंग हो जाता है। इस स्थिति मे मदरबोर्ड के VRM सेक्शन मे लगे इनपुट और आउट्पुट सप्लाइ पाठ पर लगे coil को बदले।

कभी कभी कपैसिटर के लीक होने पर भी सिस्टम हैंग हो जाता है , इसीलिए यदि कपैसिटर फुला हुआ है तो उसको बदल दे।

यदि प्रोसेसर खराब या ज्यादा गर्म होते है तब भी सिस्टम हैंग हो जाता है। इसके लिए CPU fan को लूज ( ढीला ) या slow तो नहीं है चेक करे।

कोई भी कंप्युटर या लैपटॉप के हार्डडिस्क ड्राइव मे वायरस होने या हार्डडिस्क खराब होने पर भी सिस्टम हैंग हो जाता है।

 

Problem 3 मदरबोर्ड मे CPU detect (डिटेक्ट) नहीं होता है, CPU नॉर्मल हीट नहीं होता है।

Solutionयदि मदरबोर्ड मे CPU नॉर्मल हीट नहीं हो रहा है इसका मतलब CPU सपोर्ट नहीं कर रहा है। या फिर कंप्युटर के CPU साकिट की पिन गंदी होगी। साकिट पिन को साफ कर फिर से लगाए। यदि फिर CPU नॉर्मल हीट नहीं हो रहा है तो दूसरा प्रोसेसर लगाए।

यदि कोई भी प्रोसेसर सपोर्ट नहीं कर रहा है तो VRM सेक्शन खराब है। ऊपर लिखे हुए प्रोसेस से VRM section चेक करे।

 

VRM Circuit Work (VRM का काम)

VRM Circuit मे मॉस्फेट, coil, कपैसिटर, के द्वारा SMPS से मिलने वाली 12 वोल्ट की सप्लाइ को बूस्ट करके उसका rectification के द्वारा DC मे कन्वर्ट सप्लाइ को फ़िल्टर करके CPU को कोर वोल्टेज देता है।

इस सकोकेत मे एक चार पिन होते है, जिस पर SMPS से आने वाली पीली और काली तार के कनेक्टर को लगाते है। इस पीली तार मे डीसी 12 वोल्ट होता है। इस सप्लाइ को EMI coli के द्वारा main मॉस्फेट के drain को दी जाती है।

Main मॉस्फेट के Gate पर VRM IC के द्वारा सिग्नल दिए जाते है, जिससे मॉस्फेट ऑन होकर switching करता है।

सपोर्टिंग मॉस्फेट के source को ground किया जाता है । main मॉस्फेट के source को सपोर्टिंग मॉस्फेट के Gate से जोड़ा जाता है । main मॉस्फेट के source और supporting मॉस्फेट के ड्रैन मिलकर एक पॉइंट बनाते है , इस point से coil के द्वारा सप्लाइ को बूस्ट किया जाता है और कपैसिटर से फ़िल्टर व स्टोर करके कपू को कोर वोल्टेज देता है।

 

VRM Chip IC एक programmable IC होती है जो CPU वोल्ट को सेन्स करके उसी के मुताबिक सिग्नल मॉस्फेट को देता है। जिससे मॉस्फेट उसी हिसाब से switching करता है।

मदरबोर्ड मे लगाए जाने वाले CPU के working वोल्टेज अलग-अलग होते है।  Processor बदलने पर VRM chip अपने आप उसके वोल्ट को sense कर लेता है।

बहुत से मदरबोर्ड मे jumper सेटिंग के द्वारा CPU volt को सेट करना पड़ता है।

 

यह VRM IC, I/O Chip से जुड़ी होती है, जैसे की मदरबोर्ड को ऑन करने है तो यह trigger सर्किट के द्वारा ऑन होकर काम करने लगता है।

VRM सेक्शन खराब होने पर मदरबोर्ड मे नो डिस्प्ले की प्रॉब्लेम होती है।

 

 

 

यह डेस्कटॉप की VRM section की तरह ही repair होगा।

इसमे common point से 19 वोल्ट सभी सेक्शन को जाता है और desktop motherboard मे 12 वोल्ट power connector से जाता है , बाकी supply diagram  एक जैसा ही होता है।

 

VRM Section Faulty Problem

·       No Display

·       Processor is not heating

·       No any v core present on NPC capacitor

·       VRM short (CPU fan move and stop) during trigger

 

 

VRM Section OK Condition

Processor heating (processor ज्यादा heat करता है जब power cable connect करते है तो ज्यादा समय के लिए पावर केबल कनेक्ट न रखे)

V-core voltage present ऑन NPC कपैसिटर (output voltage आनी चाहिए, जैसे की आपने चार्जर को dc मे कनेक्ट किया और मल्टीमीटर के एक प्रोब को ग्राउन्ड पर और रेड प्रोब को प्रोसेसर के ऊपर / नीचे लगे कपैसिटर को चेक करे अगर 1.2 core voltage आ रही है तो VRM सेक्शन सही है।

 

Figure

 

VRM Section का काम core voltage / CPU voltage को regulate करना होता है, यानि की कितना voltage processor को चाहिए होता है उतना ही भेजता है।

इस section मे 4,6,8,9,12,16 मॉस्फेट होता है और एक PWN या VRM / OSC आईसी होती है।

इस सभी मे मॉस्फेट का जोड़ा होता है जैसे की 4 मॉस्फेट और 2 coil है तो 2 मॉस्फेट का जोड़ा होगा और अगर 6 मॉस्फेट और 2 कोइल है तो 3 मॉस्फेट का जोड़ा होगा।।

सभी मॉस्फेट जोड़े का एक ही काम होता है। ऐसा नहीं है की 8,9,12,16 का सेट होगा तो कुछ और काम होगा लेकिन ऐसा नहीं है सबका एक ही काम होता है।

 

 

Note – अब मॉस्फेट के Gate वाला leg IC के किस पिन पर जाएगा, इसका पता करने के लिए आपको मॉस्फेट पर दिए गए नंबर को online सर्च करना होगा।

जैसे को मॉस्फेट नंबर 12345 है तो 12345 डालकर detail /data sheet  लिखकर search करना होगा।

 

 

Main Checking Point VRM Section

·       Check common point (PWR SRC / DC BAT) come on 19v

·       अगर 19 v common point पर आ रहा है तो primary मॉस्फेट पर 19 volt को check करे। Primary मॉस्फेट पर 19 volt की supply आ रहा है तो secondary मॉस्फेट के Drain पर check करे , voltage नहीं आने पर primary मॉस्फेट को चेंज करके देखे।

अगर वोल्टेज दोनों मॉस्फेट पर आ रहा है तो Gate के signal को check करे अगर Gate signal नहीं आ रहा है तो VRM IC को चेक करे की IC पर supply आ रहा है की नहीं और आईसी के नजदीक कम्पोनन्ट को चेक करे।

·       अगर v core voltage present है लेकिन processor heat नहीं कर रहा है तो over loading problem हो सकता है । एक एक करके सभी मॉस्फेट को चेक करे, अगर मॉस्फेट सभी सही है तो आपका CPU शॉर्ट है।

 

Note Schematic Diagram से आप आसानी से चेक कर सकते है।  

 

Very Important Note – VRM section मे हम स्टार्टिंग पॉइंट से check करते है लेकिन RAM   सेक्शन मे end पॉइंट से starting checking करते है।

 

Comments

Popular posts from this blog

सड़क के किनारे पीले, सफ़ेद, जैसे अलग अलग रंग के पत्थर क्यों लगे होते है? जाने......

  पुराने जमाने में जब GPS जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. प्राचीन समय में मील के पत्थरों का उपयोग पुराने समय में जब हमारे पास सेल फोन या जीपीएस जैसी तकनीक नहीं थी, तब लोग मील के पत्थरों के आधार पर यात्रा करते थे. ये पत्थर न केवल दूरी बताते थे, बल्कि यह भी जानकारी देते थे कि अगला शहर कौन सा है, वह कितनी दूर है और आप किस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं. मील के पत्थरों के रंग और उनके अर्थ भारत में मील के पत्थर मुख्यतः चार रंगों में होते हैं. भारत सरकार चार प्रकार की सड़कों का रखरखाव करती है. 1.नारंगी मील का पत्थर: पंचायत सड़कें नारंगी और सफेद रंग का मील का पत्थर ग्रामीण सड़कों को दर्शाता है. ये सड़कें गांवों को मुख्य शहरों और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जोड़ती हैं. इनका रखरखाव जिले की पंचायतों द्वारा किया जाता है. इस रंग का माइल स्टोन और मिल का पत्थर अगर आपको दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आप किसी गांव-देहात की सड़क पर हैं। आपको बता दें कि ये सड़क  प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी होती है और इस सड़क की ज़िम्मेदारी जिले के पास होती है। आप...

Software Part 7, block USB port, Bitlocker enable, Block Website.....

Bit Locker on drive बिट लाकर कैसे लगाए Bit locker लगाते समय पासवर्ड लगाने के बाद एक 48 अंकों का recovery key भी मिलता है। जिसकी मदद से Bit Locker को open कर सकते है। कभी – कभी अगर आप पासवर्ड को भूल जाते हो तो आप recovery key के द्वारा भी खोल सकते है इसीलिए recovery key को अपने ईमेल पर ही save कर ले ताकि भविष्य मे bitlocker password भुलाने पर bitlocker के रिकवरी key से खोल सके , नहीं तो आपको harddsik को format करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सारा फोटो, विडिओ और document सब डिलीट हो जाएगा । Ø Select drive and right click Ø Turn on bit locker Ø Tick on use a password to unlock the drive Ø Give the password minimum 8 digit Ø Next Ø Save the recovery key a file Ø Select desktop and save Ø Next Ø Start encrypting Ø And system restart   How to block usb port यूएसबी ( USB ) पोर्ट को ब्लॉक कैसे करे इस method मे आप अपने usb port को pendrive / Hard Disk के लिए block कर सकते है । लेकिन उसी usb port मे आप mouse या keyboard लगते है तो वह काम करेगा सिर...

Laptop Part 3 Window Installation Software Require

                                                                      Installation In this process when we load operating system in our harddisk . Its is called installation. Before installation check system configure.   Minimum hardware requirments Windows 7 hardware requirments ·       Processor – 1 GHz ·       RAM – 512 MB ·       Hard Disk – 16gb for 32 bit, 20gb for 64 bit अगर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे विंडो 7 इंस्टाल करते है तो कंप्युटर या लैपटॉप का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज , रैम कम से कम   512 mb और हार्ड डिस्क की साइज़ कम कम 32 बिट के लिए 16 gb और 64 बिट के लिए 20 gb होना चाहिए । तब जाकर विंडो इंस्टॉल होगा । अगर requirement पूरा नहीं होगा तो विंडो 7 इंस्टॉल नहीं होगा । ( डाटा को डिजिटल कंप्यूटर में 0 एवं 1 ...