MULTIMETER
(1) Analog multimeter - value approx.
( यह Multimeter पूरा सही से वैल्यू नहीं बताता है।
(2) Digital
multimeter – 123 – fixed ( यह multimeter सही वैल्यू बताता है।
2) Digital Multimeter Probe Wire
Red (+)
Black (-)
Multimeter
Whole
O |
O |
O |
10 ADC 10 Ampere DC |
Com/Common Always connect black wire |
VΩmA AC volt, DC volt, Resistor Value, Component Value wire
checking, mA current |
Symbol / Range of Multimeter
V….. :- DC Voltage checking, Like
as.. Cell, battery, power supply, laptop charger( लैपटॉप चार्जर के पिन का ऊपर वाला भाग – ( ऋण ) और अंदर
वाला भाग + ( जोड़ ) रहेगा। इस +,- को
ध्यान से लगाना है नहीं तो आपका multimeter खराब हो जाएगा।
V~ :- AC voltage checking
यह AC वोल्टेज जैसे ac वायर cable, लाइट वायर जैसे तमाम ऐसी वोल्टेज के लिए किया
जाता है। माना आपने लैपटॉप चार्जर लगाया और लैपटॉप चार्जर के adaptor मे करंट नहीं आ रहा है तो आप केबल को बोर्ड मे लगा कर चेक कर सकते है, लेकिन multimeter को आपको 600 पर सेट करके ही चेक करे यदि 200 पर चेक करते है
तो मल्टीमेटेर खराब हो जाएगा, क्यों की ac वोल्टेज 240
वोल्ट के आस पास ही होता है यदि 200 पर रखने पर आप 200 से ज्यादा वोल्ट की सप्लाइ नहीं
चेक कर सकते है।
चार्जर केबल चेक
करते समय कोई भी मल्टीमीटर का तार किसी भी केबल के छेद मे लगा सकते है।
A….. :- DC Current checking
DC current को चेक करने के लिए सबसे पहले हमे बैटरी को किसी dc मोटर या डीसी पंखे के काले तार ( बैटरी और पंखे/मोटर के तार ) को जोड़ लेना है और अब मल्टीमीटर को set कर लेना है और बैटरी के + तार को और पंखे/मोटर के + ( लाल तार ) को मल्टीमीटर के
दोनों तार को लगा देखेंगे तो डीसी करंट आपको दिखाए देगा।
Ω :- Resistor Value Checking
इसमे आप रिज़िस्टर के वैल्यू को चेक कर सकते है। आपको रिज़िस्टर पर दिए गए कलर
कोडिंग की मदद से भी रिज़िस्टर की वैल्यू का पता कर सकते है या फिर buzzer मोड ( जहा वाईफाई और तीर का लोगों दिया हो वह बज़र मोड होगा) पर सेट करके देख
सकते है।
Buzzer mode/Diode mode/Beep mode/Connectivity mode :- इस मोड पर coil ( coil का symbol = L ) , Transformer ( Symbol = T ) ,
Transistor ( Symbol = Q ), Zener diode ( symbol = ZD ), IC ( symbol = U ) aur Resistance
or Resistor ( symbol = R, RN, VR, PR ) अगर कम वैल्यू की है तो buzzer मोड पर चेक होगी
यदि वैल्यू 200 Ω से कम हो। Diode और Capaciter ( capacitor की shorting करने के लिए ) को भी buzzer मोड पर ही चेक करते है।
नोट – अगर capacitor की capacity चेक करनी हो तो capacity वाला multimeter लेनी होगी।
hEF :- इस मोड पर transistor checking
इसको चेक करने के लिए मल्टीमीटर मे छेद दिया
हुआ होता है जिसमे डालकर चेक कर सकते है।
Comments
Post a Comment