Bios Problem
(1) No Display
(2) Caps Lock LED 3 time Blink
(3) अगर डिस्प्ले आ रही है,
लेकिन display पर
Bios corrupt का error आना
(4) System ON
होते ही Logo पर रुक जाना
(5) हैंग हो जाना
(6) Bios मे Password
लगे होने पर भी Bios program करने से पासवर्ड
हट जाता है ( system on होते ही password माँगता है )
Note – अगर EC Bios corrupt होता
है तो DC jack का light glow नहीं करता है, तो Super IO से problem होता है क्योंकि Super IO से EC बाईओस ही super IO को manage करता
है तो इस स्थिति मे हमे super IO program करना पड़ेगा । प्रोग्राम करने के बाद अगर dc jack का light
on रहता है और आप system को trigger करेंगे, अगर कीबोर्ड का num lock key या caps key दबाने पर on
/off हो रहा है तब तो ठीक है । अगर नहीं होता
है तो आगे का सेक्शन चेक करे।
BIOS Programming
BIOS programming करने वाले Tools -
(1)RT809F - यह एक Bios प्रोग्राम
करने का मशीन होता है ।
BIOS Program मशीन से Laptop & Desktop के बाईओस प्रोग्राम किया
जा सकता है । और साथ ही साथ tv फ्लैश मेमोरी प्रोग्राम भी किया जा सकता
है । इस मशीन की कीमत 5 से 6 हजार रुपये तक होता है ।
(2) RT809H – इस मशीन
से bios और super IO दोनों को
प्रोग्राम कर सकते है । और साथ ही साथ एलईडी टीवी normal और smart
tv प्रोग्रामिंग कर सकते है । इस मशीन की कीमत 20 से 25 हजार के तक
का आता है ।
(3) SV0B-3/4 – यह
मशीन RT809H की तरह होता है, लेकिन यह
उससे advance होता है । इसकी कीमत 20 से 25 हजार तक का होता
है
(4) ENIT – यह केवल Super IO programming
के लिए होता है ।
Bios का प्रोग्रामिंग करने के लिए सबसे
पहले bios मशीन की जरूरत पड़ेगी । उसके बाद जिस model का Programming मशीन खरीदे है । उसी मोडेल का
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है।
जैसे – RT809F मोडेल की मशीन खरीदी । अब RT809F प्रोग्रामिंग software लिखकर search कर डाउनलोड कर Install कर लेना है ।
Note – Bios Programming करने के लिए बाईओस को निकालना पड़ता है , लेकिन super IO Programming करने के लिए निकालना नहीं पड़ता है ।
Bios को निकालने के बाद प्रोग्रामिंग
मशीन मे बाईओस को सही से लगाना होता है , अगर Bios मशीन मे
सही तरीके से फिट करे, अगर सही से फिट नहीं होगा तो software मे bios का नंबर नहीं आएगा ।
Bios को लगाने के बाद software को ओपन करे। उसके बाद smart Identify Smart ID पर click
करेंगे। Click करते ही बाईओस का Model नंबर दिखाई देगा। अगर Bios programming machine मे
सही से लगाना होगा तो Smart Identify पर click करते ही Bios का model नंबर
दिखाई देगा , नहीं तो फिर error आ जाएगा ।
अगर bios सही से लगा हो और Smart
Identify पर क्लिक करने के बाद read वाले पर click
करके पहले से प्रोग्राम का backup ले लेना है
ताकि अगर programming नहीं होता है तो कस्टमर का लिया हुआ backup
का programming कर सके , और ज्यों का त्यो ही customer
का लैपटॉप दे सके ।
बैकअप लेने के बाद आपको लैपटॉपय या डेस्कटॉप का model number या part number google मे डालकर iso फाइल download कर लेना है ।
Download हुए file win मे रहता है उसको extract करेंगे।
अब सॉफ्टवेयर के open वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जहा
पर iso file होगी वहा पर जाकर file को select
करके write पर click कर
देंगे। कुछ ही second (20-30 sec ) के
बाद आपका bios programming हो जाएगा ।
अब आपको Bios को motherboard मे Proper लगा लेना है ।
Comments
Post a Comment